Sunday, 5 June 2016

What is mega pixels and pixels पिक्‍सल और मेगा पिक्‍सल क्‍या होता है


Photoshop का काम करने वाले लोगों pixel, megapixel शब्‍द से वास्‍ता पडता ही रहता होगा, साथ ही Digital Camera या Mobile खरीदते समय भी megapixel का ध्‍यान रखा जाता है। 
इतना तो हम सभी लोग जानते ही हैं कि  pixelऔर megapixel से Camera, Photo और Video की क्‍वालिटी ऑकी जाती है, जितने ज्‍यादा pixel और megapixel उतना अच्‍छा, लेकिन क्‍या आपने कभी आपने सोचा है कि आखिर यह पिक्‍सल और मेगा पिक्‍सल होते क्‍या हैं, अगर नहीं तो अब भी कौन सी देर हुई है, आइये जानने की कोशिश करते हैं -
चलिये शुरू से शुरू करते हैं आज से 4 या 5 साल पहले के जो कैमरे आते थे, उनसे लिये गये फोटोग्राफ की डिटेल इतनी अच्‍छी नहीं होती थी जितनी आज के कैमरे से खीचें गये फोटो की, अब सीधी से बात है आप कहेगें कि उस समय कम पिक्‍सल के कैमरे होते थे, लेकिन आखिर पिक्‍सल कम होने से फोटो की डिटेल पर ही प्रभाव क्‍यों पडता है, कभी सोचा है 
असल में pixel से ही मिलकर हमारे कम्‍प्‍यूटर, टीवी या मोबाइल की स्‍क्रीन बनी होती है, अगर सही शब्‍दों में कहें तो पिक्‍सल किसी भी स्‍क्रीन या फोटो की सबसे छोटी इकाई होता है, कोई भी फोटो या स्‍क्रीन इन्‍हीं पिक्‍सल से मिलकर बनी होती है
अगर आप अपने घर के टीवी स्‍क्रीन को मेगाफाइन ग्‍लास से देखेगें तो आपको छोटे-छोटे रंगीन ब्‍लाक दिखाई देगें, इन्‍हीं ब्‍लाक से मिलकर सभी चिञ और रंग बनते हैं, अगर आपके घर पर अगर इंकजैट प्रिन्‍टर है तो आपको पता होगा कि उसमें केवल तीन रंगों का ही प्रयोग होता है, आपका प्रिन्‍टर इन्‍हीं तीन रंगों को मिलाकर कोई भी रंगीन चिञ पलभर में तैयार कर देता है, प्रिटिंग करते समय आपके प्रिन्‍टर द्वारा कार्टेज से रंगों को स्‍प्रे किया जाता है, जिससे रंग छोटे महीन बिन्‍दुओं में कागज पर छपते जाते हैं असल यही पिक्‍सल हैं, 
अब बात आती है कि पिक्‍सल को नापते कैसे हैं और यह 1.0  और 3.1 आदि मेगापिक्‍सल क्‍या होता है असल में 10 लाख पिक्‍सल से मिलकर 1 मेगा पिक्‍सल बनता है, यानि 1 मेगा पिक्‍सल में 10 लाख पिक्‍सल होते हैं, आशा है आप समझ गये होगें पिक्‍सल और मेगा पिक्‍सल के बारे में .........................

No comments:

Post a Comment