Sunday 5 June 2016

How to delete your Facebook account in hindi अपने फेसबुक एकाउन्‍ट को कैसे डिलीट करें

How to delete your Facebook account in hindi अपने फेसबुक एकाउन्‍ट को कैसे डिलीट करें

How to delete your Facebook account in hindi 
Facebook आज के दौर की बहुत प्रचलित सोशल networking वेव साइट है, हर कोई व्‍यक्ति चाहता है कि उसका एकाउन्‍ट Facebook पर हो, लेकिन कभी कभी वायरस (Virus) और हैकिंग की वजह से एकाउन्‍ट को डिलीट भी करना पड सकता है आइये जानते है कि अगर जरूरत पडे तो फेसबुक एकाउन्‍ट को कैसे डिलीट किया जाये-
  1. अपने फेसबुक एकाउन्‍ट को लॉग इन कीजिये। 
  2. अब general account setting  पर जाइये। 
  3. यहॉ Security Settings पर क्लिक कीजिये। 
  4. अब Deactivate your account. पर click कीजिये।
  5. आपका Facebook एकाउन्‍ट  Deactivate हो जायेगा। 

 :-----------------------------:
अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें Comment के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें। 

No comments:

Post a Comment