Tuesday, 7 June 2016

फेसबुक सीईओ जकरबर्ग का ट्विटर अकाउंट हैक


दुनिया की दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक चलाने वाले मार्क जकरबर्ग का ही सोशलमीडिया अकाउंट सुरक्षित नहीं है। बीते सप्ताहांत में जकरबर्ग के ट्विटर और पिनट्रेस्ट अकाउंट हैक कर लिए गए। दावा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने का भी किया गया था, लेकिन वह खबर झूठी निकली। 

हैकर्स ग्रुप अवरमाइन टीम (OurMine Team) ने जकरबर्ग के सोशल मीडिया खातों को हैक करने का दावा किया। इस पर ग्रुप का ट्विटर अकाउंट रद्द कर दिया गया है। अवरमाइन टीम के मुताबिक उसने ट्विटर के जरिए जकरबर्ग के सोशल मीडिया खाते हैक किए थे।

हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि अवरमाइन टीम ने हैकिंग को कैसे अंजाम दिया। अवरमाइन टीम ने दावा किया है कि उन्होंने लिंक्डइन पासवर्ड के जरिए अकाउंट हैक करने में सफलता पाई। ये वो लिंक्डइन पासवर्ड था, जो साल 2012 की गए लाखों लिंक्डइन खातों में शामिल था।

जकरबर्ग ने साल 2012 से अपने टविटर खाते से कोई ट्वीट नहीं किया। टेक्नोलॉजी वेबसाइट वेंचरबीट के मुताबिक घटना के बाद आवरमाइन का ट्विटर खाता बंद है। वहीं, आवरमाइन ने एक नया ट्विटर खाता बनाया है।

हैकर ग्रुप के ट्विटर हैंडल पर 40,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और इस ग्रुप ने मार्क जकरबर्ग के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किय गया है। हैकर ग्रुप ने ट्वीट में लिखा, "हे मार्क हमने सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए आपके ट्विटर, 'इंस्टाग्राम और पिंट्रेस्ट अकाउंट को हैक कर लिया है।" प्लीज हमें मैसेज करें।'

लिंक्ड इस ग्रुप के मुताबिक मार्क जकरबर्ग के लिंक्डइन अकाउंट का पासवर्ड dadada था, जिसे उन्होंने डिकोड किया।

No comments:

Post a Comment