Wednesday, 15 June 2016

251 रुपये वाले फ्रीडम 251 फोन की डिलिवरी 28 जून से शु

रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड सबसे सस्ता एंड्रॉयड फोन 'फ्रीडम 251' बनाने वाली चर्चित कंपनी ने दावा किया है कि 28 जून से कंपनी ग्राहकों को हैंडसेट की डिलिवरी शुरू कर देगी। डिलिवरी उन ग्राहकों को की जाएगी जो इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
कंपनी के निदेशक मोहित गोयल ने ने पीटीआई को बताया, "हम पहले भुगतान के आधार पर कैश ऑन डिलिवरी के लिए 28 जून से ग्राहकों को फ्रीडम 251 फोन डिलिवर करना शुरू करेंगे।"
गौरतलब है कि रिंगिंग बेल्स ने फरवरी में अपनी वेबसाइट के माध्यम से फ्रीडम 251 की बिक्री शुरू की थी। 251 रुपये की कीमत वाला यह एंड्रॉयड फोन काफी विवाद में रहा, रिंगिंग बेल्स को एक पोंजी कंपनी भी बताया गया। इसके बाद भी संभावित खरीदारों से भारी प्रतिक्रिया के कारण दो दिन की बिक्री के दौरान वेबसाइट क्रेश हो गई। कंपनी ने दावा किया है कि वेबसाइट क्रेश होने के बावजूद भी 30,000 ग्राहकों ने फोन बुक किया था

No comments:

Post a Comment